प्रचार थमा तो सोशल नेर्टवर्किंग को बनाया सहारा

शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाने को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे राजनीतिक दलों ने सोशल नेर्टवर्किंग को अपने प्रचार प्रसार का माध्यम बना लिया है। कुछ प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए मोबाइल पर एसएमएस कर रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश में लग गए हैं। चुनाव मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशियों में इस अभियान की होड़ मच गयी है। हाईटेक प्रचार एनडीए व महागठबंधन के अलावा अन्य दल भी पीछे नहीं हैं। हाईटेक बने चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिलने की बात कहकर अपनी जीत को सुनिश्चित मान सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट भी कर रहे है। अंतिम समय में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर दल और प्रत्याशी अपनी पूरी कोशिश में लग गए हैं। अपना प्रचार प्रसार के साथ ही सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं पर जमकर वार भी किया जा रहा है। इधर शहर के अधिकांश मोबाइल धारक प्रत्याशियों के एसएमएस आने से परेशान है। एक दुकानदार ने तो लगातार प्रत्याशी का मेसेज आने के कारण परेशान होकर अपना मोबाइल ही बंद कर लिया। कई मतदाताओं ने बताया कि लगातार प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट देकर जिताने की अपील कर रहे है। लगातार मेसेज आने से परेशानी बढ़ गई है।

Ads:






Ads Enquiry