चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गए वाहनों के चालक अपना वोट डालने से वंचित रह गए। इन चालकों को तुरकहां स्थित एमएम उर्दू विद्यालय में मतदान करने की व्यवस्था की गयी थी। लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो विभिन्न कागजातों की मांग कर इन्हें वोट देने से वंचित कर दिया गया। जबकि इनके पास मतदाता पहचान पत्र भी था। गुरुवार को वोट डालने से वंचित चालकों ने शहर के मिंज स्टेडियम में अपना रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से वोट देने की व्यवस्था करने की मांग की। चालकों ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर उनके वाहन अधिग्रहित किये गए हैं। बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने उनसे कहा कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए तुरकाहां स्थित एमएम उर्दू विद्यालय चले जाएं। चालकों ने बताया कि दो बस में सवार होकर चालक मतदान करने के लिए एमएम उर्दू विद्यालय पहुंचने पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने विभिन्न कागजात की मांग शुरू कर दी। चालकों ने बताया कि उनके पास मतदाता पहचान पत्र भी है। लेकिन इसके बाद भी वोट देने नहीं दिया गया। रोष प्रकट करने वालों में मदन सिंह, मुरारी सिंह, आजाद मियां, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, सुग्रीव सिंह, गुड्डू सिंह, परशुराम सिंह, रामाशंकर सिंह, रामरतन मांझी, जर्नादन चौधरी, अफजल मियां, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, मंजूर अंसारी, सहित काफी संख्या में चालक शामिल रहे।