रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना वार्षिकोत्सव

शुक्रवार को हथुआ स्थित सैनिक स्कूल गोपालगंज में बारहवीं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश का सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिग्रेडयर अर्जन दत्ता (सेवानिवृत) को सैन्य छात्रों द्वारा समारोह पूर्वक सम्मान गार्ड आफ आनर तथा सलामी देकर की गयी। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह ने पूरे वर्ष होने वाले शैक्षणिक व खेलकूद कार्यक्रमों के साथ ही उपलब्धियों के बारे में सभी अभिभावकों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष बारहवीं बोर्ड परीक्षा में देश के सभी 25 सैन्य छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जिसके कारण सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण देकर प्राचार्य कर्नल एसके सिंह को सम्मानित किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अर्जून दत्ता के साथ कर्नल एसएस शर्मा, कर्नल बीजी राई, प्राचार्य कर्नल एसके सिंह, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह, सीनियर मास्टर डीपी राय व एसके विश्वाल मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry