थाना क्षेत्र के दहीभाता पंचमुखी चौराहा के समीप गंडक नहर में डूबे छात्र का दूसरे दिन मंगलवार को भी पता नहीं चल सका। इस बीच छात्र के शव की तलाश के लिए एनटीआरएफ की टीम नहीं बुलाये जाने से आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने नरकटिया-शामपुर बाजार जाने वाले पथ पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि नहर में डूबे छात्र को तलाशने में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है.