बरौली बाजार से घर लौट रहे एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के कोटवां गांव के नसीर अहमद बरौली बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गये थे। सामान खरीदकर घर लौटने के क्रम में घटी।