जिला परिषद में दो बार नियोजन कैंप लगाने के बाद भी प्लस टू तथा हाई स्कूलों में शिक्षकों के 692 पद रिक्त रह गये। गत मई माह में जिला परिषद के सभागार में आयोजित नियोजन कैंप में रिक्त पदों के सापेक्ष काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। जिसके कारण कई विषयों में शिक्षक के लिए एक भी नियोजन नहीं हो सका। ऐसे में भारी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त होने का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय में हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों के लिए इस साल दो बार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। दोनों बार के कैंप में निर्धारित किये गये सीट के मुकाबले काफी कम आवेदक पहुंचे। ऐसे में हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में कुल 802 पदों के विरुद्ध मात्र 112 सीटों को ही भरा जा सका। हद तो यह कि प्लस टू के लिए आयोजित कैंप में गणित, अंग्रेजी, रसायन, अर्थशास्त्र, जन्तु विज्ञान, इपिएस, समाज शास्त्र, भौतिकी तथा वनस्पति विज्ञान में एक भी शिक्षक का नियोजन नहीं किया जा सका। ऐसे में हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण पठन-पाठन पर भारी असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
शिक्षकों के बिना कैसे होगी पढ़ाई
गोपालगंज : हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दूसरी शिक्षक नियोजन कैंप आयोजित किया था। इस कैंप के बाद भी 692 पद रिक्त रह गये। इनमें हाई स्कूल में 152 तथा प्लस टू में 540 पदों की रिक्ति शामिल है। शिक्षकों का नियोजन नहीं होने के कारण हाई स्कूल व प्लस टू में पठन-पाठन पर असर पड़ा है। इन स्कूलों में बिना शिक्षकों के बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, इसको लेकर शिक्षा विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है।
हाई स्कूल में रिक्त पदों की स्थिति
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 46
हिन्दी 44
गणित 29
विज्ञान 19
सामाजिक विज्ञान 03
संस्कृत 15
उर्दू 03
शारीरिक शिक्षा 02
वाणिज्य 01
गृह विज्ञान 01
कुल 152
प्लस टू में कुल पर व रिक्ति
विषय कुल रिक्ति
एनआरबी 136
अंग्रेजी 69
रसायन 65
भौतिकी 62
गणित 51
मनोविज्ञान 43
गृह विज्ञान 34
हिन्दी 27
वनस्पति विज्ञान 16
भूगोल 12
समाज शास्त्र 11
उर्दू 05
जंतु विज्ञान 05
ईपीएस 05
अर्थशास्त्र 01
कुल 540