हथुआ अनुमंडल में 3276 पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई

चुनाव के दौरान शांति कायम रखने के लिए पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर हथुआ अनुमंडल में 3276 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। इनमें से 1957 लोगों के विरुद्ध दप्रसं की धारा 113 के तहत कार्रवाई की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र के सात थाने व एक ओपी क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने का प्रतिवेदन दिया था। इस प्रतिवेदन के आधार पर 3276 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। अनुमंडल कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सबसे अधिक 713 लोगों पर कटेया विधानसभा क्षेत्र में 107 की कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार फुलवरिया थाना क्षेत्र में 336, हथुआ में 417, भोरे में 197, मीरगंज में 555, विजयीपुर में 272, उंचकागांव में 450 तथा श्रीपुर में 336 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। अलावा इसके धारा 110 के तहत भी 16 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry