वोटरों की चुप्पी से प्रत्याशी के छूट रहे पसीने

बरौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की चुप्पी ने उम्मीदवारों के चेहरों पर पसीना ला दिया है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे। लेकिन इस विधानसभा के मतदाता किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि अपने घर आए किसी भी प्रत्याशी को मतदाता निराश तो नहीं कर रहे हैं। लेकिन वोटरों के महज औपचारिक सहमति को प्रत्याशी भी भांप रहे हैं। घर आए हर प्रत्याशी को समर्थन देने का वादा करना भी वोटरों ने सीख लिया है। जिससे वादों के भरोसे वोटरों को लुभाने वाले प्रत्याशी पशोपेश में पड़ गए हैं। वे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वोट किस पाले में जाएंगे। मतदाताओं का सबको हां कहना और किसी के समर्थन में खुल कर नहीं बोला, चुनावी मैदान में उतरे हर प्रत्याशी को अब भारी पड़ने लगा है।

Ads:






Ads Enquiry