99 बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले कृष्ण बिहारी प्रसाद यादव के पास 49 हजार नकद तथा 1.77 लाख बैंक बैलेंस है। नामांकन दाखिल किए जाने के समय उन्होने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके अनुसार उनपर मात्र एक आपराधिक मामला लंबित है। नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के समय दिये गये फार्म 26 में शपथ पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है।