सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले निवर्तमान विधायक सुबास सिंह एक लाख पांच हजार कैश तथा करीब तीन लाख बैंक बैलेंस के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त सुबासस सिंह पर कुल सात आपराधिक मामले लंबित हैं। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के समय दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि उनपर वाहन ऋण सहित करीब 1.2 लाख क़र्ज़ है।