नगरीय इलाके में रहने के बाद भी यहां के लोगों की रातें अंधेरे में कट रही है। बरौली नगर के महुआनी टोला में सड़क की समस्या भी मुंह बाये खड़ी है। इस टोला में न तो सड़क है और ना ही घरों को रोशन करने के लिए बिजली। ऐसे में इस टोला के लोगों की रातें अगल-बगल के टोला में जल रही बिजली को देखकर ही कटती है। यहां तक आने जाने के लिए सड़क का नहीं होना भी यहां के लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है।