भोरे थाना क्षेत्र के खदही गांव में कुछ लोगों ने आपसी विवाद के बाद धनपती वर्मा तथा उनकी पत्नी किसमती देवी को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद दस हजार रुपये नकदी छीन ली। घटना को लेकर घायल धनपती वर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।