बरौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा रेलवे ढाला के समीप छापा मारकर एक साइकिल सवार को 96 बोतल अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला गांव का विनोद सिंह साइकिल पर बोरा में शराब की बोतलों को लेकर जा रहा था। इस सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।