डेंगू से पीड़ित मिले दस मरीज

जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू से पीड़ित एक मरीज की दिल्ली में मौत के बाद जिले में डेंगू से पीड़ित दस और मरीजों की पहचान की गयी है। जिला वेक्टर जनिय रोग नियंत्रण पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि जिले में दस डेंगू मरीजों की पहचान किया गया है। इन मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ विभाग ने उचित व्यवस्था की है। इधर डेंगू से पीड़ित दस मरीज और मिलने से लोगों में इस रोग को लेकर दहशत व्याप्त है। 
Ads:






Ads Enquiry