मीरगंज नगर के वार्ड नंबर तीन में आपसी विवाद को लेकर दो लोगों के बीच हुई मारपीट खून खराबा का कारण बन गया। इस मारपीट के बाद रविवार की रात एक गुट के लोग एक महादलित के घर में घुस कर डंडा व हाकी से परिवार के सदस्यों पर हमला कर बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान इस हमले की चपेट में आने से एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की मौत की जानकारी लगते ही वार्ड एक सहित आसपास के इलाके में तनाव फैल गया।