हथुआ प्रखंड के सेमराव पंचायत के उप मुखिया को प्रभुनाथ उपाध्याय को हथुआ अंचल पदाधिकारी धर्मनाथ बैठा ने जमकर धुनाई कर दी। हालंाकि सीओ ने उप मुखिया को मारने पीटने से इन्कार किया है। उनका कहना था कि प्रमाण पत्र के लिए खड़ी लड़कियों की लाइन में जाने पर गार्ड ने उनके साथ मारपीट की है।