,

अभिषेक को मिला यंग इंजीनियर्स अवार्ड

सीट मेटल कंपाउंड के डिजाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजीनियर अभिषेक कुमार को हैदराबाद में आयोजित समारोह में द इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स ने यंग इंजीनियरस आफ द ईयर 2015 के अवार्ड से सम्मानित किया है। देश के प्रतिष्ठित इस अवार्ड सम्मानित होने वाले इंजीनियर अभिषेक कुमार गोपालगंज के जिला मुख्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक बीड़ी राय के पुत्र हैं।
Ads:






Ads Enquiry