विधानसभा चुनाव को थावे पहुंचे एसएसबी के जवानों ने बुधवार को थावे में फ्लैग मार्च किया। थाना थाना से शुरू हुआ फ्लैग मार्च विभिन्न गांवों से होकर गुजरा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चनावे, लछवार, नारायणपुर, लोहरपट्टी, धतिवना, प्यारेपुर आदि गांवों में एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील गयी।