थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के समीप से लूटी गयी बाइक को पुलिस डोरापुर नट वीर बाबा पथ पर गंडक नहर के किनारे लावारिस हालत में बरामद कर लिया। बीते तीन सितंबर की देर शाम सिसवनिया गांव निवासी नीरज पाण्डेय जिला मुख्यालय से बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी पिपराही पुल के समीप अपराधियों ने उनकी बाइक को लूट लिया था।