विधानसभा चुनाव के पूर्व मतदान केंद्रों तक बिजली पहुंचाने की कवायद तेज हो गयी है। अब तक जिले के 1096 बूथों को मिला बिजली कनेक्शन मिल गया है। शेष बूथों तक भी विधानसभा चुनाव के मतदान से पूर्व बिजली से जोड़ दिया जाएगा। बताया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी मतदान केंद्रों को बिजली का कनेक्शन देने का आदेश विद्युत विभाग को दिया था।