विश्वंभरपुर थाने की पुलिस ने जिला परिषद सदस्य तथा दियारा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जिला पार्षद पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर हमला करने का आरोप था। गत माह घटना की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के समय से ही पुलिस को उनकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार गंडक नदी द्वारा कुचायकोट प्रखंड के दियारा इलाके में किए जा रहे लगातार कटाव के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कटाव रोके जाने की दिशा में स्थाई उपाय नहीं किए जाने पर दियारा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष तथा जिला पार्षद अनिल कुमार मांझी के नेतृत्व में गत माह धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान उग्र ग्रामीणों ने कटाव रोधी कार्य में लगाए गए अभियंताओं को बंधक बना लिया था। अभियंता व कर्मियों को मुक्त कराने के लिए जब प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तो ग्रामीणों व उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस घटना में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इस घटना को लेकर थाने में कुचायकोट के बीडीओ व कटाव रोधी अभियान में लगाए गए बंधक बने अभियंता के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में जिला पार्षद सह दियारा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मांझी को भी नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इसी आपराधिक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जब विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।