भोरे बाजार के चारमुहानी के समीप छठ पूजा का सामान खरीद रही महिलाओं से नशे की हालत में अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने कुख्यात भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती जैसे आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सिवान के मुफ्सिल थाना में भी इसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज है। कुख्यात से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि भोरे थाना के एएसआई संजय कुमार को सूचना मिली कि भोरे बाजार के चारमुहानी के पास एक व्यक्ति शराब के नशे में छठ पूजा के लिए सामग्री खरीद रहीं महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता से पेश आ रहा थाना क्षेत्र के कवलरहीं गांव निवासी कुख्यात भरत सिंह दिखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल जांच कराई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसआई संजय कुमार ने बताया कि भरत ¨सह के खिलाफ भोरे थाना कांड संख्या 159/16 के तहत डकैती, 133/13 में हत्या, आर्म्स एक्ट, फुलवरिया थाना कांड संख्या 44/15 में हत्या, 27/15 में लूट, 19/14 में हत्या तथा सिवान के मुफस्सिल थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ उत्पाद प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ भोरे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में कटेया थाना क्षेत्र के बगहीं बाजार निवासी मुकेश पाण्डेय को सिसई बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।