कटेया नगर के एक व्यवसायी को ठगी का शिकार बना लिया गया। व्यवसायी से कटेया नगर में दुकान खोलने के लिए बारह लाख रुपये का कर्ज ले लिया गया। लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया। रुपया वापस मांगने पर व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के कसया निवासी शनि मद्धेशिया ने फ्रिज, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान कटेया मे खोलने के लिये कटेया नगर निवासी सत्यदेव प्रसाद से बारह लाख रुपया कर्ज के रूप में लिया। कर्ज लेते समय दस सितंबर तक रुपया वापस कर देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन दस सितंबर बीतने के बाद भी रुपया वापस नहीं किया गया। इस पर जब व्यवसायी ने अपना रुपया वापस मांगा तो उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर व्यवसायी सत्यदेव प्रसाद ने कसया निवासी शनि मद्देशिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।