हशमुद्दीन को भारी पड़ गया अपने पड़ोसी इरशाद की संगत

बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक को लूटने की योजना बनाते समय पटना से आई एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हशमुद्दीन का पहले अपराध से दूर दूर का नाता नहीं था। लेकिन अपने ही मोहल्ले के निवासी पड़ोसी इरशाद आलम की संगत इसे भारी पड़ गई। जेल से छूटने के बाद इरशाद आलम में हशमुद्दीन से मेलजोल बढ़ा दिया था। अक्सर यह हशमुद्दीन से अपनी तथा उसकी गरीबी की बात करने लगा था। वह हशमुद्दीन को भी कुछ ऐसा करने के लिए उसकाने लगा था कि जिससे एक झटके में ढेर सारा रुपया आ जाए। इरशाद की बातों से हशमुद्दीन प्रभावित भी होने लगा। इसी बीच इरशाद अपनी असली मकसद पर आ गया। उसने हशमुद्दीन को बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक लूटने की योजना की जानकारी देते हुए इस योजना में शामिल होने को कहा। पिछले कई दिनों से इरशाद की बातों तथा संगत का असर हशमुद्दीन पर ऐसा पड़ा कि वह इस योजना में शामिल हो गया। योजना में शामिल होने के बाद इरशाद ने सदाम गैंग से मिले कार्बाइन तथा कारतूस को हशमुद्दीन को अपने घर में रखने के लिए दे दिया। जो अंतत: उस पर भारी पड़ गया। बुधवार की सुबह बैंक लूटने की साजिश की भनक लगने पर पटना से आई एसटीएफ की टीम ने बरौली नगर के कोटवा मोहल्ले में छापेमारी कर कार्बाइन के साथ हशमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद हशमुद्दीन की निशानदेही पर एसटीएफ ने इरशाद आलम को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद दोनों को बरौली थाना पुलिस को सौंप कर एसटीएफ की टीम पटना रवाना हो गई। थाना पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया।
पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएम की टीम बुधवार की सुबह बरौली नगर पहुंच गई तथा टावर लोकेशन के आधार पर अपराधियों के ठिकाने का पता लगाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के कोटवा वार्ड संख्या तीन निवासी तबारफ मियां के घर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान एसटीएम ने तबारफ मियां के पुत्र 24 वर्षीय हशमुद्दीन को नाइन एमएम की कार्बाइन के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान एसटीएफ ने तीन राउंड कारतूस भी बरामद किया। बताया जाता है कि हशमुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने इस मोहल्ले में छापेमारी कर उसके साथी मोलाद्दीन के पुत्र इरशाद आलम के पुत्र को भी एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना बैंक लूट कांड में पकड़े गए अपराधियों की सूचना पर पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए युवक बरौली नगर स्थित सेंट्रल बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे। बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया इरशाद आलम कुछ माह पूर्व एक किशोरी के अपहरण करने के मामले में जेल गया था। वह जमानत पर कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। जेल में रहने के दौरान उसके तार सदाम गैंग से जुड़ गए। इन युवकों के पास बरामद हथियार सदाम गैंग के सदस्यों ने ही उपलब्ध कराए थे। बैंक लूटने की साजिश सिवान जेल में रची गई थी। गिरफ्तार किया गया इरशाद आलम घरों में पेंटिंग का काम करता था तथा उसके पिता बरौली बाजार में टेल¨रग का काम करते हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ करने के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry