विशम्भरपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में थाना क्षेत्र के हितपट्टी गांव के समीप एक कार से पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से नब्बे बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दो अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए। फरार होने वाले दोनों अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार विशम्भरपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार थाना क्षेत्र के हितपट्टी गांव के पास सोमवार की रात्रि वाहनों की जांच कर रहे थे । इसी बीच उन्हें उत्तरप्रदेश की ओर से एक कार तथा बाइक आती हुई दिखी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को दखते ही कार व बाइक के चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे लोगों का पीछा किया। इस क्रम में पुलिस ने भाग रहे चार अपराधियों में से दो को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य मौका व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा पांच ¨जदा कारतूस बरामद किया है। अलावा इसके कार से पुलिस ने नब्बे बोतल शराब जब्त किया है। पुलिस ने दावा किया कि बरामद की गई शराब उत्तरप्रदेश से लाई जा रही थी। पकड़े गए लोगों की पहचान ईसरपट्टी गांव के मंटू सिंह तथ अमरेंद्र नाथ सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम तथा नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।