सीओ के बयान पर आठ ग्रामीणों पर प्राथमिकी

अतिक्रमण हटाने पहुंचे फुलवरिया के सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा रोड़ेबाजी के मामले में सीओ रामानंद सागर ने थाने में आठ ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी में अंचल पदाधिकारी रामानंद सागर ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वे फुलवरिया अंचल के तुरकहां गांव में अतिक्रमण को हटाने के लिए गए थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक ग्रामीण उग्र हो गए तथा जेसीबी मशीन पर रोड़ेबाजी करने लगे। सीओ ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने सीओ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। तुरकहां गांव के अलगू राम, दशरथ राम, बालखिला राम, रामजीत राम, संतोष राम, अशोक राम, जयनारायण राम तथा सुभाष राम के अलावा दस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। 29 जुलाई को अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए रोड़ेबाजी की थी।

Ads:






Ads Enquiry