अपराधियों का मनोबल चरम पर सेमरा से दिनदहाड़े दो दो बाइक लूटी

शनिवार की देर शाम हथियारबंद अपराधीयो ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो से दो दो बाईक लुट कर सनसनी फैला दी। घटना के दौरान अपराधीयो ने विरोध करने पर बाईक सवार को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
एक के बाद एक लगातार दो बाईक लुटने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम राजापुर
बाजार के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे अपराधीयो ने
खालगांव निवासी शंकर दयाल पान्डेय को रोककर उनकी
बाईक लुटने का प्रयास करने लगे। जब बाईक सवार ने विरोध किया तो हथियारबंद अपराधीयो ने गोली मार कर उसे
गंभीर रुप से घायल कर दिया और बाईक ले कर भाग निकले। ईस दौरान अपराधीयो ने अपनी खराब बाइक को
घटनास्थल पर ही छोड दिया। बाईक लुट कर भाग रहे दुस्साहसी अपराधी गोपालपुर थाना के सामने से गुजरते हुए सेमरा बाजार पहुंचे और वहा से सासामूसा जाने वाले सड़क पर आगे बढ़ गए। यहा से लगभग दो किमी दुर सोनहुला गांव के पास पहुंचे अपराधीयो ने दुसरे बाईक सवार को अपना शिकार बनाया। यहाँ अपराधीयो ने डेरवा गांव निवासी विपुल कुमार को पिस्तौल से हमला कर उनकी भी बाईक लुट ली।
जांच मे यह बात सामने आई है कि अपराधी सीमावर्ती इलाका
तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार मे एक शराब के दुकान पर लुटपाट करने के बाद दुकानदार को गोली मारने के बाद भागे थे और उन्होंने ने ही बाईक लुट की घटना को अंजाम दिया।
जांच मे यह बात भी सामने आई है कि अपराधीयों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई बाईक भी चोरी की है।
एक ही शाम क्षेत्र मे दो दो बाईक के लुट की घटना से सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लुटेरो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस इस मामले मे उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी सम्पर्क मे है और जल्द मामले का उद्बेधन कर लिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry