मारपीट कर छप्पर उजाड़ा, पांच पर प्राथमिकी

Tue, 16 May 2017 03:08 AM (IST)
कटेया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके घर का छप्पर उजाड़ दिया। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मिश्रौली गांव निवासी लालबूटन अंसारी का अपने ही गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए। जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने लालबूटन अंसारी को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके घर का छप्पर उजाड़ दिया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के बयान पर श्रीनिवास बारी सहित पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry