बरात में गए युवक की करंट लगने से मौत

Tue, 23 May 2017 06:27 PM (IST)
थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की रात आई बरात में शामिल एक युवक जनरेटर की तार के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से जमीन पर गिरे इस युवक को ग्रामीण ने इलाज के लिए बरहिमा स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। करंट की चपेट में आया युवक अपने माता पिता का इकलौता संतान था। इसकी मौत से इस परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हरेराम रावत के पड़ोस में बरात आई थी। इस बरात में शामिल होने हरेराम रावत का पुत्र धर्मेद्र रावत भी पहुंचा था। बताया जाता है कि बरात में बज रहे साउंड सेट में अपनी मनपंसद गाना बजाने के लिए धर्मेंद्र चीप लगाते हुए जनरेटर के तार के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान करंट लगने से यह जमीन पर गिर पड़ा। युवक को करंट लगने की जानकारी होने पर ग्रामीण उसे इलाज के लिए बरहिमा स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। करंट की चपेट में आया युवक अपने माता पिता का इकलौत संतान था। इस घटना से सलेमपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry