Wed, 24 May 2017 03:03 AM (IST)
भोरे थाना क्षेत्र के दयालछापर गांव में एक घर में घुसे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि दयालछापर गांव निवासी किताबुद्दीन मियॉ गांव के ही अशोक राम के घर में घुस गया। इसी बीच घर वालों ने उसे पकड़ कर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में घायल युवक को इलाज के लिए परिजन भोरे रेफरल अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायल युवक के बयान पर अशोक राम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।