मंत्री जी जरा अपनी सड़क पर भी गौर फरमाएं

Thu, 25 May 2017 03:03 AM (IST)
कभी इसी सड़क से सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने गांव फुलवरिया आते जाते थे। तब यह सड़क जिले के बेहतर सड़कों में से एक हुआ करती थी। समय बदला और अब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र सूबे के पथ निर्माण मंत्री तेजप्रताप यादव इसी पथ से होकर अपने गांव आते जाते हैं। लेकिन पथ निर्माण मंत्री के गांव आने वाली यह सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। इस पथ पर पड़ने वाले लाइन बाजार में तो सड़क गड़्ढे में गुम हो गई है। ऐसे में इस बदहाल सड़क पर हिचकोला खा रहे इस इलाके के लोग अब कहने लगे हैं कि मंत्री जी जरा अपने गांव जाने वाली सड़क की दशा पर भी गौर फरमाएं।
लाइन बाजार निवासी व्यवसायी राधेश्याम प्रसाद, जैनुल्लाह मियां, सुभाष सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, गुड्डू यादव आदि बताते हैं कि लाइन बाजार से होकर गुजरने वाली सड़क ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गांव फुलवरिया जाती है। जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे तब इस सड़क की दशा ठीक कराई गई थी। उस समय यह सड़क जिले के सबसे च्च्छी सड़कों में से एक थी। लेकिन उनके मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद यह सड़क देखरेख के अभाव में खराब होती चली गई। अब तो यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। वे बताते हैं कि इस सड़क की सबसे अधिक खराब दशा लाइन बाजार में है। पूरी सड़क गड्ढे से पट गई है। हल्की बारिश होने पर ही यह सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है। आए दिन इस पथ पर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तेजप्रताप यादव पथ निर्माण मंत्री बने तो यह उम्मीद बंधी थी कि इस सड़क की दशा ठीक कराई जाएगी। एक बार फिर यह सड़क जिले के सबसे बेहतरीन सड़कों में गिनी जाएगी। लेकिन इस सड़क की दशा सुधारने के लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि अभी भी इस इलाके के लोगों की उम्मीद मंत्री जी से डिगा नहीं है। लोगों को उम्मीद है कि अपने गांव आते जाते शायद मंत्री जी का ध्यान इस सड़क की बदहाली पर पड़ जाए और लोगों को इस सड़क से हो रही दुर्दशा से छुटकारा मिल सके।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry