किशोर की मौत के मामले में उलझी है पुलिस

Sat, 11Feb 2017
कटेया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नहर पुल के समीप गुरुवार को पेड़ से गले में फंदा लगाने से हुई किशोर की मौत का मामला अभी भी आत्महत्या या हत्या के बीच उलझा हुआ है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। हालांकि इस बीच मृतक की मां ने अपने पुत्र की हत्या करने की आशंका जताई है। लेकिन इस संबंध में थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जिससे पुलिस की उलझनें और बढ़ गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। जिससे की किशोर की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी मिलने पर इस घटना की गुत्थी सुलझाई जा सके।
गुरुवार की सुबह कटेया नगर के वार्ड नौ निवासी स्व. रामा राजभर का पुत्र 17 वर्षीय ¨सटू राजभर अपने घर से निकला था। जब किशोर अपने काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो उसकी मां तारा देवी ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच दोपहर बाद आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि कल्याणपुर नहर के किनारे एक युवक ने पेड़ से गमछा बांध कर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर तारा देवी दौड़ते हुए वहां पहुंची तो देखा कि उनका पुत्र मृत पड़ा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि पहले किशोर द्वारा आत्महत्या कर लेने की ही ग्रामीणों के बीच चर्चा रही। लेकिन मृत किशोर के गले या शरीर में जख्म को कोई निशान नहीं देखकर पुलिस ने किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच अब मृतक की मां तारा देवी ने भी अपने पुत्र की हत्या करने की आशंका जताई है। उनका कहना था कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उसके पुत्र का शव नहर के किनारे गमछा पर पड़ा था। हालांकि हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्होंने या परिवार के अन्य सदस्यों ने इस संबंध में थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि किशोर की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या किया था, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही पता चलेगा।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry