हादसे के बाद पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

Thu, 09Feb 2017
भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के समीप हादसे में एक बाइक सवार की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूमो को जब्त करते हुए मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे बुधवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सावे गांव निवासी नथू मियां अपनी बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम कहीं जा रहे थे। वह अभी कोरेया गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज गति से आ रही एक सूमो ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल नथू मियां को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूमो को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक महरा गांव निवासी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry