Wed, 07Dec 2016

नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव में दरवाजे पर कचरा फेंकने के विवाद में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव में मंगलवार की सुबह घर का कचरा फेंके जाने के विवाद को लेकर आशा देवी तथा नागेंद्र प्रसाद के परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में एक पक्ष से आशा देवी तथा दूसरे पक्ष से नागेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में घायलों के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry