Mon, 10Oct 2016
प्रखंड की नवादा परसौनी पंचायत के नवादा परसौनी तथा हरकेश बरारी के ताजियेदार मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालकर प्रदर्शन नहीं करेंगे। यह निर्णय ताजिएदारों ने खुद नवादा परसौनी में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया है। दशहरा और मुहर्रम एक साथ पड़ जाने के कारण प्रशासन के सामने क्षेत्र में शांति स्थापित रखने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब नवादा परसौनी तथा हरकेश बरारी के ताजिएदारों के इस निर्णय से समाज में जहां एक तरफ अच्छा संदेश जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी थोड़ी राहत मिली है। ताजिएदारों के इस निर्णय को लेकर सीओ अशोक कुमार शर्मा ने शांति समिति की बैठक में विशेष भूमिका निभाने वाले अमजद खान तथा मोहम्मद मारूफ को धन्यवाद दिया है।
प्रखंड की नवादा परसौनी पंचायत के नवादा परसौनी तथा हरकेश बरारी के ताजियेदार मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालकर प्रदर्शन नहीं करेंगे। यह निर्णय ताजिएदारों ने खुद नवादा परसौनी में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया है। दशहरा और मुहर्रम एक साथ पड़ जाने के कारण प्रशासन के सामने क्षेत्र में शांति स्थापित रखने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब नवादा परसौनी तथा हरकेश बरारी के ताजिएदारों के इस निर्णय से समाज में जहां एक तरफ अच्छा संदेश जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी थोड़ी राहत मिली है। ताजिएदारों के इस निर्णय को लेकर सीओ अशोक कुमार शर्मा ने शांति समिति की बैठक में विशेष भूमिका निभाने वाले अमजद खान तथा मोहम्मद मारूफ को धन्यवाद दिया है।