Sun, 18Sep 2016
मीरगंज भोरे पथ पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवां के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छठियांव पैक्स अध्यक्ष के भाई सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे ले जाया गया। लेकिन एक घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें उत्तर प्रदेश के देवरिया रेफर कर दिया।। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के अमहीं गांव निवासी रामाज्ञा मिश्र तथा छठियांव गांव निवासी व पैक्स अध्यक्ष के भाई टूनटून तिवारी एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थे। अभी ये लोग मीरगंज भोरे पथ पर मजिरवां गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की भीषण टक्कर हो गई। जिससे अमहीं गांव निवासी रामज्ञा तिवारी तथा दूसरे बाइक पर सवार भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी शहाबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छठियांव पैक्स के अध्यक्ष के भाई टूनटून तिवारी सहित दूसरे बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे ले गई। लेकिन टूनटून तिवारी की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें देवरिया रेफर कर दिया। दूसरे घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।