Gopalganj News: यूपी सीमा से गिरफ्तार कर 15 को भेजा जेल

St, 01Oct 2016


उत्पाद विभाग ने बुधवार को यूपी सीमा से गिरफ्तार हुए शराब तस्कर व शराबियों को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया़  यूपी सीमा के भरनी छापर, शाहपुर, सहित अन्य स्थानों पर जांच की गयी. इसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल रहे़  इसमे गुठनी के गुड्डू नट, करेजी के अभिजीत नट,
धनौती के महम्मद क्यामुद्दीन, यूपी के देवरिया के सलेमपुर थाने के मझौली निवासी बबलू नट, अाजाद नट, अलाउद्दीन नट, भाटपार रानी के असलम कुरैसी, गोपालगंज जिले के गिदहा के भरत शर्मा, बालेपुर के राजेश सिंह, चौराव के शमशुल, गिदहा के मुमताज अली, मैरवा के इमरौली के शत्रुघ्न शर्मा, ईद मोहम्मद मियां, नाौतन के मठिया के गजेंद्र यादव, देवरिया के लार बाजार  के ओमकार यादव को गिरफ्तार किया गया है़.

Ads:






Ads Enquiry