Gopalganj News: अक्तूबर से कूपन पर लाभुकों को मिलेंगे राशन-केरोसिन

Sun, 21August 2016

अब कूपन पर लाभुकों को राशन-केरोसिन मिलेंगे. इसको लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा अक्तूबर से कूपन के आधार पर राशन-केरोसिन का वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर सरकार के अपर सचिव प्रकाश के द्वारा डीएम को पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है. कूपन के वितरण के लिए जिला स्तर पर रोस्टर तैयार करना है, ताकि जिले में राशन-केरोसिन के कितने लाभुक परिवार हैं, साथ ही इनकी कोटि क्या है, इसका भी आकलन किया जायेगा. 

इसके आधार पर अक्तूबर से जून,2017 तक के लिए लाभुक परिवारों को नया बार कोडेड कूपन मुहैया कराया जायेगा. जिले में कितने लाभुक अंत्योदय, अन्नपूर्णा के हैं और कितने कूपन का वितरण किया गया है, इसकी भी रिपोर्ट विभाग प्राप्त करेगा. लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत कूपन का वितरण एवं उनके बीच राशन एवं केरोसिन का वितरण कराये जाने का निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा अधिकारियों को दिया गया है.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry