Gopalganj News: 'ज़हरीली शराब मामले' का मुख्य अभियुक्त गिरफ़्तार

Sat, 20August 2016

गोपालगंज ज़िले में कथित तौर पर ज़हरीली शराब
से हुई मौतों के सिलसिले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को
पकड़ने का दावा किया है.
सारण कमिश्नरी के डीआईजी अजित कुमार राव ने मीडिया से
टेलीफोन पर हुई बातचीत में नगीना चौधरी की गिरफ़्तारी की
पुष्टि की है.
राव के मुताबिक उन्हें शनिवार दोपहर गोपालगंज शहर से
गिरफ़्तार किया गया. हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि
नगीना की गिरफ़्तारी शहर के किस इलाके से हुई.
इस मामले में कुल 14 लोग नामज़द अभियुक्त बनाए गए हैं. नगीना
की गिरफ़्तारी के साथ ही अब तक आठ अभियुक्तों को पुलिस
गिरफ़्तार कर चुकी है.
इस बीच अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़ इस मामले में मरने वालों की
संख्या 20 हो गई है. हालाँकि, ज़िला प्रशासन अब तक 18 के
मरने की ही पुष्टि कर रहा है.
दूसरी ओर, ज़िले में अवैध शराब मिलने का सिलसिला जारी है.
शुक्रवार रात गोपालगंज शहर के ख़ज़ूरबनी इलाके से क़रीब 500
लीटर और ज़िले के थावे थाने इलाके से क़रीब 300 लीटर अवैध शराब
ज़ब्त की गई. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया
गया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट शराब से मौत की पुष्टि नहीं करती है फिर भी ज़हरीली
शराब से मौत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पूरे राज्य में शराबबंदी लागू
की हुई है.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry