Gopalganj News: "जहरीली शराब काण्ड" उठी सीबीआई जाँच की माँग

Sat, 20August 2016

जहरीली शराब पीने से 16 लोगों
की मौत के बाद अब शराब कांड की
सीबीआई से जांच करने की मांग उठने
लगी है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपया
मुआवजा देने की मांग भी विभिन्न संगठनों के नेता करने लगे हैं।
गुरुवार को शहर के पुरानी चौक नोनिया टोली में मृतक शशिकांत तथा
परमा महतो के घर पहुंचे शराब बंदी सेना के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक
भाई दिनेश कुमार ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार अपने हर कार्यक्रम में शराब बंदी
कड़ाई से लागू करने की बात कहते हैं। लेकिन गोपालगंज
जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत
होने से यह साफ जाहिर हो गया है कि शराब बंदी को लेकर किया जा रहा
दावा गलत है। उन्होने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से
ही जहरीली शराब पीने से लोगों
की मौत हुई है। उन्होने सरकार से शराब कांड की
सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि
मृतक के परिजनों को सरकार 25 लाख रुपया मुआवजा दे। उन्होंने जिला प्रशासन के
सभी पदाधिकारी दरोगा से लेकर डीएम को निलंबित
करने की भी मांग किया। इस मौके पर जागो गोपालगंज मंच के
जिला संयोजक ओम प्रकाश सिंह, छात्र नेता सचिन सिंह, प्रिंस सिंह सहित कई लोग
मौजूद रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry