Gopalganj News: उत्पाद विभाग के कई अफसरों पर होगी कार्रवाई

Sun, 21August 2016

शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में 20 लोगों की मौत पर उत्पाद विभाग के अफसरों पर भी कार्रवाई होगी. मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने जांच करने के बाद गोपालगंज में पत्रकारों से कार्रवाई करने की बात कही है. 

नगर थाने के पुलिस अफसरों को निलंबित करने के बाद अब उत्पाद विभाग के अफसरों पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने पूरे मामले की जांच करने के बाद उत्पाद विभाग के अफसरों को भी दोषी माना है. 

प्रधान सचिव ने गोपालगंज में पत्रकारों से कहा कि खजुरबानी में जांच करने के बाद जिलाधिकारी कोकई बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठियां चलती थीं. उत्पाद विभाग के अफसरों ने यहां कार्रवाई करना कभी उचित नहीं समझा. ऐसे में पुलिस के अलावा उत्पाद विभाग के अफसर भी दोषी हैं. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. प्रधान सचिव ने गांव के एक-एक घर में लोगों से बात करने की कोशिश की. लेकिन, कार्रवाई के भय से गांव के लोग घर छोड़ कर फरार हैं. 

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry