Gopalganj News: "जहरीली शराब काण्ड": पेशी के बाद जेल भेजा गया नगीना पासी

Tue, 23August 2016

जहरीली शराब कांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी नगीना पासी को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे चौदह दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व पुलिस ने सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह नगीना पासी की चिकित्सीय जांच भी कराई।

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल गिरफ्तार किए गए नगीना पासी को सीजेएम के न्यायालय में पेश किया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे जहरीली शराब कांड में चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। कोर्ट में पेश किए जाने के वक्त आरोपी नगीना पासी के हाथ में बैंडेज भी था। ज्ञातव्य है कि दो दिन पूर्व शनिवार को उसे पुलिस के न्यायालय के समीप से ही गिरफ्तार किया था। तब इस बात की चर्चा थी कि नगर के वार्ड संख्या 25 खजुरवानी मोहल्ले का निवासी नगीना पासी कोर्ट में समर्पण करने के लिए ही आ रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार किए जाने के समय से इस बात की पुष्टि करने से लगातार कतरा रही थी। आखिरकार सोमवार को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस ने नगीना को जेल भेज दिया।

अब एक सितम्बर को होगी पेशी

गिरफ्तार नगीना पासी की कोर्ट में अब अगली पेशी एक सितम्बर को होगी। सोमवार को जेल भेजे जाने के पूर्व न्यायालय ने नगीना पासी को कोर्ट में पेश करने के लिए बकायदा अगली तिथि भी मुकर्रर कर दिया।

पूर्व में भी कर चुका है समर्पण

नगीना पासी के घर से गत अप्रैल माह में पुलिस ने करीब 11 लीटर शराब बरामद किया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगीना पासी ने गत 19 अप्रैल को सीजेएम के न्यायालय में समर्पण किया था। इस कांड में उसे गत चार मई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से जमानत मिली थी और जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद पुलिस ने नगीना पासी के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया था।

छह आरोपियों की पुलिस को अब भी है तलाश

जहरीली शराब कांड में नामजद चौदह में से आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब भी कांड में संलिप्त छह आरोपियों की तलाश है। इन छह आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नामजद छह अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इसके लिए कई पुलिस टीम का भी गठन किया गया है।

रिमांड पर लगने की तैयारी में पुलिस

पुलिस ने नकली शराब बनाने व उसकी बिक्री किए जाने के मामले में अबतक गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों को हत्या (सदोष मानव वध) के मामले में भी रिमांड करने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर इंस्पेक्टर के बयान पर इस मामले में सभी चौदह आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को जल्द ही रिमांड किया जाएगा। इन्हें इस कांड में रिमांड करने के लिए अनुसंधान में लगे पदाधिकारी तैयारी कर रहे हैं।

एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस को जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कोर्ट ने गत शुक्रवार को बिसरा जांच के लिए एकत्र किए गए रक्त आदि के नमूने की जांच के लिए निर्देश जारी किया था। समझा जाता है कि यह जांच रिपोर्ट इस कांड को नई दिशा दे सकती है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry