Wed, 27 July 2016
मंगलवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने गांव के बुजुर्गो से मिलकर उनका हालचाल पूछा। इस दौरान उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की नसीहत भी दिया। जिला मुख्यालय से अपने गांव पहुंचे लालू प्रसाद अपने पैतृक घर में बने अपनी मां मरछिया देवी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। यहां से राजद सुप्रीमो गांव में स्थित पंचमंजिरा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। श्री प्रसाद ने जगत जननी माता दुर्गा की पूजा के बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान ऊं नम शिवाय के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में बैठकर राजद सुप्रीमो ने ग्रामीणों से बातचीत किया। यहां से वापस लौटने के दौरान उन्होंने अपने गांव के बुजुर्ग बाला चौधरी, जनक पाण्डेय, फुलमति देवी आदि से हालचाल पूछ कर उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दिया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ इमतेयाज अहमद, बीडीओ मनोज कुमार पड़ित, सीओ रामानदं सागर, पूर्व विधायक किरण राय, राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, अली अकबर अंसारी, भोला मियां, राजा राम मांझी सहित संख्या में लोग मौजूद रहे।
थावे दुर्गा मंदिर में भी की पूजा- अर्चना
जिला मुख्यालय से अपने गांव के लिए निकले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ऐतिहासिक थावे मंदिर पहुंचे कर मां भवानी की पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंदिर पुजारी हरेंद्र पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार, पूर्व विधायक रेयाजूल हक राजू, मीरगंज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव, पूर्व प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव, सुरेश यादव, मुखिया उमेश यादव, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।