Gopalganj News: बाढ़ प्रभावित गांवों का डीएम ने लिया जायजा

Wed, 27 July 2016

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार की शाम गंडक नदी के निचले इलाके में बसे गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को अविलंब बनाए गए शरण स्थल पर जाने की अपील की। सदर प्रखंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर उन्होंने पीड़ित लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके पूर्व मंगलवार को जिलाधिकारी सदर प्रखंड के रामनगर 86 नंबर ढाला पर पहुंचे। जहां तैयार एनडीआरएफ की मोटर वोट के साथ जवानों के साथ दियारा इलाके का भ्रमण किया। उन्होंने सदर प्रखंड के रामनगर, मकसूदपुर, मेहदियां, सेमरिया, जगीरी टोला, खाप मकसुदपुर आदि गांवों में जाकर बाढ़ के पानी में फंसे लोगों के बोरे में जानकारी प्राप्त की। कई गांवों में झोंपड़ी में मचान बनाकर रह रहे लोगों को उन्होंने अविलंब मानिकपुर गांव में बनाए गए शरण स्थल पर पहुंचने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि नेपाल में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। ऐसे में गंडक नदी में और पानी आने की संभावना जताते हुए उन्होंने प्रभावित सभी परिवारों को कैंप में समय रहते पहुंचने का निर्देश दिया।

सभी छह प्रखंड में पहुंचे अधिकारी

गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद सभी छह प्रखंड के 41 गांवों में बाढ़ की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम को रवाना किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी के आवास पर मंगलवार को एक बैठक हुई। बैठक के दौरान बाढ़ से प्रभावित गांवों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए प्रत्येक प्रखंड में वरीय अधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड में अधिकारी जांच को पहुंचे।

Ads:






Ads Enquiry