Wed, 27 July 2016
मांझा उप डाकघर में तैनात उप डाकपाल के विरुद्ध आठ लाख तीस हजार रुपये गबन के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में उनपर किसान विकास पत्र के अलावा आम लोगों द्वारा जमा धन को सरकारी खाते में नहीं जमा करने का आरोप है।
सदर अनुमंडल पूर्वी के सहायक डाक अधीक्षक इन्द्रजीत प्रसाद सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मांझा उप डाकघर में उंचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के निवासी दीनानाथ सिंह को उप डाकपाल के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसान विकास पत्र मद में कुल 7,53,500 रुपये का गबन किया। अलावा इसके उन्होंने अनेकों ग्रामीणों की ओर से जमा की गई 75,523 रुपये का भी गबन किया। इस मद में जमा राशि को उप डाकपाल ले सरकारी खजाने में जमा ही नहीं किया। जांच के दौरान पूरा मामला सामने आने पर सहायक डाक अधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।