Gopalganj News: नेटवर्क की सुस्त चाल ने बढ़ाई परेशानी

Thu, 28 Apr 2016

बीएसएनएल की नेटवर्क की सुस्त चाल ने इसकी सेवा लेने वाले लोगों की समस्या बढ़ा दी है। हालत यह है कि बीएसएनएल का नेटवर्क में सुधार की जगह प्रतिदिन इसकी हालत और खराब होती जा रही है। धीमी गति से नेट चलने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल की सेवा लेने वाले बताते हैं कि बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क की सुविधा तो पहले से ही रुला रही है। अब इंटरनेट की सुस्त चाल ने परेशानी और बढ़ा दी है। बीएसएनएल की नेटवर्क की सेवा लेने वाले अजय कुमार पाण्डेय, अरविंद प्रसाद, राजेश्वर सिंह, अमित श्रीवास्तव आदि कहते हैं कि कहने को तो बीएसएनएल थ्री जी सेवा दे रहा है। लेकिन मोबाइल पर थ्री जी सेवा बस नाम की ही रह गयी है। थ्री जी नेट सर्विस अक्सर गायब ही रहती है। नेटवर्क संकेत में जी ही आता है। लेकिन जिसकी स्पीड बहुत कम होती है। सामान्यतया इसकी स्पीड 35 केबीपीएस से 115 केबीपीएस तक होती है। इसमें 115 केबीपीएस की स्पीड तभी मिलती है, जब उपभोक्ता बीटीएस सेंटर से नजदीक होता है। थ्री जी में स्पीड जीपीआरएस की अपेक्षा कुछ बेहतर मिलती है। इसमें उपभोक्ता को 256 केबीपीएस की स्पीड मिलती है। सबसे अच्छी स्पीड तभी मिलती है जब एच (हाई स्पीड) सिगनल मिलता है। हाई स्पीड में उपभोक्ताओं को सर्वाधिक 384 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। लेकिन उपभोक्ताओं को यह स्पीड 24 घंटे में शायद की एक घंटा भी मिलती हो।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry