Gopalganj News: पुस्तकालय में रखी संचिका हटाने का आदेश

Tue, 19 Apr 2016

जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय पुस्तकालय समिति की बैठक में जिला पुस्तकालय के कक्ष में रखी गयी शिक्षा विभाग की संचिका को अविलंब हटाने का निर्देश जारी किया। इसके लिए उन्होंने तीन डीपीओ की एक समिति बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।

लंबे समय के बाद आयोजित हुई पुस्तकालय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की समस्याओं के बारे में विमर्श किया। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने पुस्तकालय का संचालन बेहतर तरीके से किये जाने की बात कही। साथ ही पुस्तकालय के लिए पत्रिका पैड, सोलर लाइट, बाउंड्री वाल का निर्माण तथा पुस्तकालय के लिए शौचालय के निर्माण का भी मुद्दा उठा। बैठक के दौरान यह बात भी सामने आया कि पुस्तकालय समिति के सदस्यों का चुनाव प्रत्येक तीन साल पर किया जाना है। लेकिन लंबी अवधि के बाद भी समिति का चुनाव नहीं हो सका है। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश डीइओ को दिया। बैठक में डीइओ तथा पुस्तकालय समिति के सचिव सह लाइब्रेरियन सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry