Tue, 19 Apr 2016
बार बार चक्कर लगाने के बाद भी रुपया की निकासी नहीं करने से आक्रोशित खाताधारियों सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि लिंक फेल होने का बहाना बनाकर रुपये की निकासी नहीं की जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार को काफी संख्या में लोग सेंट्रल बैंक में पहुंचे थे। लेकिन रुपया निकालने से यह कह कर मना कर दिया गया कि लिंक फेल है। जिससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि बैंक कर्मी हमेशा लिंक बाधित होने या कैश नहीं होने का बहाना कर परेशान करते हैं। उनका कहना था कि सोमवार को भी बैंक कर्मी लिंक फेल है कह कर बैंक से बाहर निकल गए। हालांकि बाद में शाखा प्रबंधक शिवाजी ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना था कि खाताधारियों को परेशान नहीं किया जाता है। लिंक फेल होने या कैश नहीं रहने पर मजबूरी में कहना पड़ता है कि लिंक फेल है।