Gopalganj News: डीपीओ व डीइओ को मिली कड़ी फटकार

Tue, 19 Apr 2016

बगैर पूर्व की तैयारी के बैठक में आने तथा पूर्व की प्रोसिडिंग प्रस्तुत नहीं करने के मामले में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार तथा सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सूर्य नारायण को कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने आगे आयोजित होने वाली बैठकों की तैयारी पूर्व से करने का निर्देश डीइओ को दिया।

सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक प्रारंभ होने के समय जिलाधिकारी ने पूर्व में तैयार प्रोसिडिंग की कापी उपलब्ध कराने को कहा। लेकिन डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान प्रोसिडिंग की कापी उपलब्ध नहीं करा सके। इस मामले में जिलाधिकारी ने डीपीओ को कड़ी फटकार लगायी। साथ ही डीइओ को पूर्व से बैठक की तैयारी नहीं करने तथा बगैर पूर्व की समीक्षा के सीधे बैठक में पहुंचने पर फटकार लगायी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रोसिडिंग के अभाव में शिक्षा विभाग के असैनिक प्रभाग के कार्य की ही समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि विभाग ने वर्ष 2011-12 में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण विद्यालयों में कराने का कार्य प्रारंभ हुआ था। लेकिन अबतक आठ विद्यालयों में वर्ग कक्ष का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। इस कार्य में सुस्ती के लिए उन्होंने बैकुंठपुर, विजयीपुर तथा पंचदेवरी के बीइओ से तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने तथा मई माह के अंत तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीइओ अशोक कुमार के अलावा डीपीओ सूर्यनारायण सहित शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ, पीओ मनोज कुमार तथा कपिलदेव तिवारी, सभी बीइओ व अभियंता मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry