Fri, 08 Apr 2016
भोरे थाना क्षेत्र के महरा देउर में बुधवार की रात बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने जमीन खोद कर वहां गाड़ कर रखी गई 423 बोतल विदेशी शराब तथा बियर बरामद कर लिया। इस दौरान शराब की बोतलों के साथ गाड़ कर रखा गए एक मुंगेर मेड पिस्तौल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले को लेकर इस गांव के एक ग्रामीण के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की रात प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, सीओ अब्बू अमीर तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इस बीच बीडीओ को किसी ने सूचना दी कि महरा देउर गांव निवासी रामप्रवेश गोड के घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गयी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों का दल वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि घर की तलाशी लेने के बाद उसमें से चार पांच बोतल शराब मिली। घर की तलाश के बाद पुलिस घर के पास खेत में अनाज रखने के लिए बने कोठार की तलाश ले रही थी कि तभी उसकी नजर खेत में ताजा खोद कर पाटी गयी जमीन पर पड़ी। पुलिस ने जब जमीन को खोदा तो उसमें से भारी मात्रा में विदेश शराब तथा बियर की बोतल के साथ ही एक मुंगेर मेड पिस्तौल मिला। पुलिस ने वहां मिले 423 बोतल शराब के साथ पिस्तौल को जब्त कर लिया। हालांकि पदाधिकारियों के दल के पहुंचने से पहले की रामप्रवेश गोड फरार हो गया। इस मामले को लेकर रामप्रवेश गोड के खिलाफ उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है। बताया जाता है कि बरामद शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए किसी प्रत्याशी के कहने पर आरोपी ने छिपाकर रखा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच पड़ताल कर रही है।